Celebrity News
- अनिल कपूर(Celebrity News) की सुपरहिट फिल्म ‘मिस्टर इंडिया को 33 साल पूरे हो गए.
- इस दौरान अनिल कपूर ने फिल्म से जुड़ा एक किस्सा हमलोगो के बिच शेयर किया.
- बॉलीवुड मुंबई में 1980 और 1990 के बीचमें ऐसी बहुत अच्छी फिल्में बनीं, उस दौरान उस फिल्म को पसंद किया और आज भी बार-बार उन फिल्मों को पसंद करते है.
- और हां आपको बता दे की ईनमें से एक हिट फिल्म है, मिस्टर इंडिया. अनिल कपूर और श्रीदेवी के अनोखे अभिनय ने फिल्म को सुपर हिट बना दिया.
- फिल्म मिस्टर इंडिया 25 मई 1987 को रिलीज हुई थी.
- मिस्टर इंडिया फिल्म ने बॉक्स ऑफिस बहुत सारा कलेक्शन किया था.
- इस फिल्म को 33 साल पूरे हो गए हैं. .
- हिंदी बॉलीवुड के सुपरस्टार अनिल कपूर आज भी अपनी फिटनेस को लेकर लोगों के बीचमें आकर्षक र्है.
- अनिल कपूर बॉलीवुड को बहुत अच्छी हिट और रोमांचक यादगार फिल्में दी है .
- सुपर बॉक्स फिल्म मिस्टर इंडिया की कहानी और गानों ने भी लोगोंका मन जित लिया था.
- मिस्टर इंडिया फिल्म का एक किस्सा अनिल कपूर शेयर किया है. ये किस्सा सिंगर किशोर कुमार और लक्ष्मीकांत प्यारेलाल का है.
- इस फिल्म बहुत अच्छा एक गाना ‘जिंदगी की ही रीत है’ को अनिल कपूर ने शेयर करते हुए लिखा है- ‘मिस्टर इंडिया के 34 साल. मिस्टर इंडिया मेरे लिए बहुत जरूरी फिल्म थी. मुझे याद है जब 34 साल पहले हमने इस सफर की शुरुआत की थी और मैं चीज की जानकारी के लिए जुनूनी थी. जब मैंने ‘जिंदगी की ही रीत है’ गाने की धुन सुनी थी तो मैं सिर्फ इसमें किशोर दा की आवाज इमेजिन कर रहा था. तब किशोर कुमार और लक्ष्मीकांत प्यारेलाल साथ काम करना नहीं चाहते थे. किशोर दा के संपर्क में आने में भी महीनों लग गए थे.’
- और जब मेरी उनसे बात हुई तो मैं किशोर कुमार के घर गया और दोनों की बात करवाई।
- इसका परिणाम शानदार अंदाज में था.
- और वो सब आज के मुश्किल समय में भी याद करा जा सकता है।
- अभी फिल्म मिस्टर इंडिया को रिलीज हुए पूरे 33 साल हो गए हैं.
- और संदेश आज इस सन्देश के साथ एक-दूसरे के प्रति दयालु रहें, सही काम करें; जीवन कठिन हो सकता है, लेकिन अंत में, अच्छा रहेगा’।
- और हां आपको सब को बता दें कि अनिल कपूर बॉलीवुड बौहत ही अच्छी हिट फिल्म दे चुके हैं.
- सुपरहिट फिल्म मिस्टर इंडिया में एक विलेन का रोल अमरीश पुरी ने पुरे अंदाज में निभाया था.
- और फिल्म का निर्देशन शेखर कपूर ने किया था.
More Stories
Forbes: 22 वर्षीय अभिनेत्री ने कमाई के मामले में मार्क जुकरबर्ग को दी टक्कर
बॉलीवुड के इन सितारों ने मास्क पहनी फोटो शेयर करते हुए लोगो को मास्क पहन ने की अपील की.
करण जौहर ने खुद को क्यों किया सेल्फ क्वारंटाइन ??