Surat
- गुजरात के सुरत (Surat) शहर की ये शर्मनाक घटना हे. जहा कोरोना मरीज से 12 लाख से भी ज्यादा रूपये वसूले।
- सूरत के झापा बाजार इलाके में रहने वाले 50 वर्षीय गुलाम हैदर शेख को 13 मई को सर्दी-खांसी की तकलीफ हुई थी.
- तो उन्हें फैमिली डॉक्टर के पास ले जाया गया.
- कोरोना वायरस के लक्षण होने की आशंका के चलते गुलाम हैदर को सूरत के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- गुलाम हैदर को सूरत(Surat) के अठवागेट स्थित ट्राइ स्टार अस्पताल भर्ती करवाया गया.
- डॉक्टरों ने परिवारजनों को बताया गया कि गुलाम हैदर की तबीयत गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखना होगा.
- साथ ही डॉक्टरों ने उनका कोरना टेस्ट करवाया जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
- और इसके बाद 48 घंटे में दूसरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई.
- Self Isolation: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल हुए आइसोलेट,होगा कोरोना टेस्ट.
- डायबिटीज के मरीज ये सब्जियां जरूर खाएं शुगर कंट्रोल के लिए
- इस दौरान अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में गुलाम हैदर को रखा गया था.
- परिवार के लोगों को मिलने की अनुमती नहीं थी.
- मोबाइल से वीडियो कॉलिंग पर बात कराई जा रही थी.
- डॉक्टरों ने परिजनों को ये भी बताया कि गुलाम हैदर के फेंफड़े खराब हैं.
- गुलाम हैदर को 14 दिन तक वेंटिलेटर पर रखा गया.
- स्वस्थ होने के बाद शनिवार को छुट्टी दे दी गई.
- पर बिल देखकर परिवारजन चौंक गए.
- उनसे मरीज के इलाज के 12.23 लाख रुपये वसूले गए.
- कोरोना से जंग के बीच जहां योद्धा और भगवान के रूप में डॉक्टरों की जमकर तारीफ हो रही है.
- वहीं कुछ घटनाएं ऐसी भी सामने आ रही हैं जहां अस्पतालों का लालच मुसीबत की इस घड़ी में भी कम नहीं हो रहा है.
- गुजरात के सुरत(Surat) में एक ऐसी ही शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज से अस्पताल ने 12 लाख रुपये से ज्यादा का बिल वसूला है.
More Stories
India: प्रधानमंत्री मोदीजी ने फोन पर जनता से बात की; महिला ने कहा- इस योजना के जरिए फ्री ऑपरेशन हुआ।
Home Loan: जानें होम लोन के ये खास नए नियम
share market: शेयर बाजार की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी